ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूर्ण हुए कार्यकाल के अवसर पर जनपद में तहसील मुख्यालय पर दो दिन तक लोक कल्याण मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तहसील कलांन एवं तहसील जलालाबाद का संयुक्त रूप से मेले का आयोजन किया गया किन्तु आज वर्षा एवं तेज हवाओं के चलने के कारण लोक कल्याण मेला स्थागित करते हुए कहा कि अब 11 अप्रैल को तहसील जलालाबाद के विकास खण्ड में आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल को तहसील तिलहर में आयोजन किया एवं तहसील पुवायाॅ में 13 व 14 अप्रैल तक लोक कल्याण मेले का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि लोक कल्याण मेले में विभिन्न जलकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार सरकार की उपलब्धियों से सम्बन्धित डाॅक्यूमेन्ट्री का प्रदेश एवं प्रचार-प्रसार सामग्री का जन-मानस में वितरित कराया जायेगा। इच्छुक व्यक्तियों को महत्वपूर्ण लाभार्थीपरक योजनाओं के आवेदन-प्रपत्र भरने एवं संकलित करने की भी व्यवस्था रखी गई। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित क्षेत्र के लाभार्थीजन लोक कल्याण मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर पात्र व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें।
No comments:
Post a Comment