कानपुर।। कानपुर देहात के पुलिस उपमहानिरीक्षक/ कप्तान एवम 37वीं वाहिनी पीएसी ने कानपुर नगर में महिलाओं से संबंधित प्रकरणों की जांच के लिए गठित आंतरिक शिकायत समिति कमेटी में कानपुर देहात निवासी समाजसेविका कंचन मिश्र को नगर /देहात का सदस्य नामित किया | यह कमेटी कानपुर नगर व देहात के मामले जिसमे महिला संबंधी उत्पीडन,अपराधिक आंतरिक समस्या की जांच करेगी| माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय के आधार पर भारत सरकार द्वारा 9,12,13 से the sexual harassment of women at work place act-13 लागू कर दिया गया है। इस अधिनियम की धारा 4 के अनुसार "आंतरिक शिकायत समिति" तात्कालिक प्रभाव से गठित किया गया। जिसमे विभाग के सदस्य के साथ सेवा संस्था की सचिव/संस्थापक व समाज सेविका श्रीमती कंचन मिश्रा को कानपुर देहात से पुलिस उपमहानिरिक्षक/कप्तान श्री रतनकांत पांडेय एवम कानपुर नगर से 37वीं वाहिनी पी ए सी के सेनानायक श्री दिनेश पाल सिंह ने सदस्य मनोनीत किया।
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment