फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में नगर निगम मेयर नूतन राठौर का दिया गया आश्वासन झूठा निकला। कहाँ एक दो दिन में माथुर वैश्य समाज के जर्जर स्तंभ को ठीक कराने की बात कही जा रही थी पर अब एक महीना होने को आ गया, स्थिति जस की तस है अपर नगर आयुक्त तो फोन भी नहीं उठा रहे, क्या ऐसे ही झूठे आश्वासन से चलेगा नगर निगम का कार्य। उक्त बातें माथुर वैश्य समाज के युवा नेता पंकज गुप्ता ने जारी बयान में कहीं। उन्होंने बताया कि चुनाव के समय बड़े बड़े लंबे लंबे वायदे किए जाते हैं लेकिन समाज के महापुरुषों एवं समाज के स्तंभों की अनदेखी करना यह कोई उचित कार्य नहीं है पिछले एक महीने पहले मेयर नूतन राठौर जी को एक मांग पत्र सौंपा गया था माथुर वैश्य स्तंभ को सौंदर्यकरण कराने की बात कही गई थी मैयर के द्वारा जल्दी ही सौंदर्यीकरण कराने का आश्वासन दिया परंतु पूरा महीना बीत जाने के बाद भी निरीक्षण होने के बावजूद भी अभी तक वहां पर कोई भी कार्य नहीं हुआ है अगर जल्द से जल्द वहां कार्य शुरू नहीं हुआ माथुर वैश्य समाज के लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment