फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में थाना टूण्डला क्षेत्र के उसायनी रोड पर तेज गति से गुजरती मैजिक असंतुलित होकर पलट गयी, जिसमें दस लोग घायल हो गये। घायलो को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। जिसमे दो महिलाओं की हालत ज्यादा गंभीर है वही यहाँ डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर हंसराज, फार्मासिस्ट जगदीश कुमार एवं उनकी टीम ने तुरंत उपचार देना शुरू किया। घायलो में थाना मक्खनपुर के साडूपुर निवासी 30 वर्षीय सनी, थाना दक्षिण क्षेत्र पेमेश्वर गेट निवासी 33 वर्षीय दीप्ति पत्नी अमित, इसी थाना क्षेत्र बासठ निवासी 16 वर्षीय पिंकल पुत्री शेर सिंह, थाना उत्तर क्षेत्र मंडी समिति रोड निवासी महावीर पुत्र एदल सिंह, थाना दक्षिण क्षेत्र पेमेश्वर गेट निवासी 70 वर्षीय राजवीर पुत्र स्वर्गीय रामसहाय, थाना उत्तर क्षेत्र नगला करन सिंह गली नम्बर 2 निवाई 65 वर्षीय धीरी सिंह गौतम पुत्र गणपत राम, थाना दक्षिण क्षेत्र पेमेश्वर गेट निवासी मीना पत्नी संतोष आदि हैं।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment