Translate

Saturday, April 7, 2018

तरसेंगे बूद बूद पीने के पानी को

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र                 
कानपुर। शहर  के सीटीआई चौराहे के पास नहर के किनारे लगे वाटर सप्लाई पाइप लाइन का स्विच वाल्व लीक होेने से प्रतिदिन लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है । समझने वाली बात यह है कि इलाकाई लोगो द्वारा जल निगम  को शिकायत करने के बावजूद  कोई भी कर्मचारी या अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा हैं। जल बचाओ अभियान का दिखावा किया जा रहा है लोग पानी की किल्लतों से जूझ रहे हैं और जल निगम की लापरवाही से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।

No comments: