शाहजहाँपुर।। थाना पुवायां पुलिस द्वारा तीन जिला बदर अपराधियों को जनपद की सीमा में जिलाबदर के आदेश का उल्लंघन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिनमें से दो के कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं। बताते चले कि राहुल और रोहित पुत्र सत्कार उर्फ सत्य कार निवासी हरदयाल कूचा थाना पुवायां को मोहम्मदी रोड मोड कस्बा पुवायां से 01-01 अदद चाकू नाजायज के साथ व कासिम पुत्र महबुल्ला नि0 करनापुर थाना पुवायां को ग्राम करनापुर से गिरफ्तार किया गया। इस सम्बंध में थाना पुवायां जनपद शाहजहांपुर पर अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
शाहजहांपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment