शाहजहाँपुर।। मोहल्ला खिरनी बाग डॉक्टर चौधरी अस्पताल के सामने खोली गई बीयर की दुकान को तत्काल बंद कराने के संबंध में जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया बताते चले मोहल्ला खिरनी बाग डॉ चौधरी अस्पताल के सामने थाना सदर बाजार जिला जनपद शाहजहांपुर स्थित दुकान को विनोद कुमार पुत्र सुंदरलाल की है जोकि बियर की दुकान खोली गई है उक्त खोली दुकान के आसपास में संभ्रांत एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों के मकान हैं जिसमें बालों में परिवार के निवास कर रहे हैं तथा उक्त खोली गई बीयर की दुकान से 20 कदम दूरी पर सिंह अस्पताल तथा सिंह अस्पताल में स्थित फ्लोरेंस नाइटी गिल नर्सिंग कॉलेज का गर्ल हॉस्टल है जिसमें लगभग 6 लड़कियां रहकर पढ़ाई कर रही है तथा उक्त दुकान से कुछ दूरी पर अस्थाना भज लो जी कथा डॉक्टर चौधरी अस्पताल तथा कानवेंट स्कूल वाह धार्मिक स्थल है उपरोक्त स्थल पर खोली गई बीयर की दुकान के कारण आसपास के रहने वाले परिवारों तथा गर्ल हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को रहना पड़ नावा निकलना वह जीना मुश्किल हो जाएगा तथा वहां पर किसी भी समय कोई अप्रिय घटना हो सकती है ऐसी स्थिति में उपरोक्त स्थान पर खोली गई बीयर की दुकान को तुरंत बंद किया जाना न्याय हित में आवश्यक है अगर दुकान तत्काल बंद नहीं कराई गई तो किसी भी अप्रिय घटना घटित होने का जिम्मेदार पूर्ण रुप से जिला प्रशासन होगा।
शाहजहांपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment