Translate

Thursday, April 12, 2018

विधायक की गिरफ्तारी को सपा नेता ने दिया ज्ञापन

आगरा। एत्मादपुर,,उन्नाव में युवती के साथ गैंगरेप प्रकरण का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। इसी क्रम में आज एत्मादपुर तहसील में युवा सपा नेता  दिनेश यादव ने उपजिलाधिकारी एत्मादपुर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। जिसमे भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को जेल भेजने जैसी कई मांगे की गई हैं।बताते चलें कि 6 जून 2017 को उन्नाव के माखी थाने के क्षेत्र में एक  युवती ने स्थानीय विधायक कुलदीप सेंगर व उनके भाई पर साथियों सहित रेप का आरोप लगाया था। जिसकी शिकायत करने पीड़िता मुख्यमंत्री कार्यालय भी पहुची थी लेकिन पुलिस ने पीड़िता के पिता व चाचा को जेल में डाल दिया। आरोप है कि जेल जाने से पहले पीड़िता के पिता के साथ विधायक के भाई व उसके गुर्गों ने जबरदस्त मारपीट की थी जिसके बाद जेल में पीड़िता के पिता की मौत हो गई।इसी घटना को लेकर विपक्ष गर्म गया है। एत्मादपुर में सपा नेता दिनेश यादव ने कहा कि भाजपा की इस सरकार में गुंडागर्दी चरम पर है।गुंडों को सत्ताधारी पार्टी का सरंक्षण है। अगर उप्र सरकार लोगो को सुरक्षा नही दे सकती है तो इस सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। साथ ही सपा नेता ने मांग की कि पीड़िता को जल्द से जल्द उचित न्याय मिले तथा पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए और पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए साथ ही सपा नेता ने कहा कि पीड़िता को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाए और उन्नाव के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: