आगरा।। हाल ही में लगातार कुछ दिनों में आसमान से आफत के रूप में बरसे बारिश और ओला तथा आंधी ने किसान की साल भर की मेहनत को तबाह कर दिया है किसान अब सरकार की ओर मुंह ताक रहा है कि थोड़ा मुआवजा किसान को मिल जाए जिससे कि उसका जीवन यापन हो सके लेकिन नुकसान का आकलन करने खेतों में पहुंचे जिला कृषि अधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधकर निरीक्षण करते नजर आए।गौरतलब है कि आगरा सहित कई इलाकों में कल तथा कुछ दिन पहले ओलों के साथ तेज बारिश तथा आंधी ने किसानों की फसल में जमकर तांडव मचाया है जिससे कुछ किसान जिन की फसल कटी पड़ी थी वह पानी में डूब चुकी है तथा उन किसानों की फसल जो थ्रेसिंग के बाद खेतों में पड़ी थी और किसानों से ले जाने के लिए इंतजाम कर रहा था तभी आई आंधी में पूरा भूसा तो उड़ ही गया। साथ में जो फसल बची है वह धब्बेदार निकलने की आशंका है कुल मिलाकर माना जाए तो किसान का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है लेकिन आज जिला कृषि अधिकारी डॉ राम प्रवेश तहसीलदार एत्मादपुर के साथ खेतों में जा कर मौका मुआयना करते दिखाई दिए जब उनसे बात हुई तो उनका कहना था कि एत्मादपुर क्षेत्र में किसान का नुकसान नहीं हुआ है हल्का बहुत नुकसान है जो कि सरकारी मुआवजे की जद में नहीं आता है क्योंकि सरकार द्वारा मुआवजा किसानों को तभी दिया जाता है जब 30% से अधिक नुकसान होता है।वही एत्मादपुर क्षेत्र के कई किसानों से हमने बात की तो उनका कहना था कि नुकसान तो एत्मादपुर के हर क्षेत्र में हैं लेकिन कुछ क्षेत्र तो ऐसे हैं जहां 50% से ज्यादा नुकसान हैं। लेकिन जिला कृषि अधिकारी जो निरीक्षण कर रहे हैं वह सिर्फ एक खानापूर्ति है उनकी मंशा किसानों को मुआवजा दिलाने की तो बिल्कुल नहीं है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment