Translate

Tuesday, April 10, 2018

राम नाम लेखन को किया भू विसर्जन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर भक्ती का मतलब माला फेरना नही ईश्वर अनन्त है उन्हे अपनी आस्था के साथ जिस रूप मे भजोगे फिर राम नाम लेखन तो अनन्त पुण्यदायी है शास्त्रकार कहते है वाल्मीकी उलटा नाम जप ब्रह्म रिषी बन गये। आज बिठूर के किला आबादी स्थित दत्तात्रेय मन्दिर प्रागण मे सदगुरू पुरूषोत्तम दास जेरे महाराज के संजीवन समाधी आश्रम मे उनके अनुयायी भक्तो ने पहले राम नाम भजन किया बाद लम्बे समय से राम नाम लेखन के संकलन को अपने मस्तक पर उठा लक्ष्मण घाट निकट बालू मे भू विसर्ज कर दिया।इस मौके प्रमुख रूप से रामबाबू शुक्ला मौजूद थे।

No comments: