कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी ने 10 अप्रैल को कुछ संगठनो द्वारा प्रस्तावित बंद के मद्देनजर कानपुर में कड़े इंतजामात किए हैं। कानपुर नगर के समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी रात भर पैनी नजर रखेंगे तथा लोगों के इकट्ठे होने या घर घर जाने या गाड़ियां बुक कराने की लगातार मॉनिटर कर रहे हैं। संपूर्ण जनपद में धारा 144 लगी हुई है जिसके तहत 5 या 5 से अधिक व्यक्ति बिना अनुज्ञा के इकट्ठे नहीं होंगे व नहीं बिना अनुमति के कोई जुलूस, रैली, बैठक की जा सकेगी। जहां भी लोगों का बिना अनुमति के जमावड़ा होगा उसकी वीडियोग्राफी होगी तथा शांति भंग होने की दशा में व धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में धारा 188 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत भी कठोर कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारीगण प्रातः 7:00 बजे से अपने क्षेत्र में भ्रमण करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सिविल डिफेंस एवं विशेष पुलिस अधिकारी शहर में व ग्रामीण क्षेत्र में लेखपाल, सचिव, आंगनवाडी कार्यकर्ती आशा, रोजगार सेवक इत्यादि के माध्यम से पैनी नजर रखी जा रही है। प्रधान और कोटेदार भी लगातार प्रशासन को इस प्रकार के किसी कार्यक्रम प्रस्तावित होने की दशा में सूचना देने के लिए तत्पर हैं। सोशल मीडिया सेल भी लगातार ऐसी खबरों को फॉलो कर रहा है। सोशल मीडिया पर समाजविरोधी या कानून विरोधी अगर कोई भी टिप्पणी डाली जाती है या अफवाह फैलाई जाती है तो ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Translate
Tuesday, April 10, 2018
10 अप्रैल को कुछ संगठनो द्वारा प्रस्तावित बंद के मद्देनजर कानपुर में कड़े इंतजामात
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment