आगरा।। खंदौली ब्लॉक के अंतर्गत खांडा में सहपऊ रजवाह फूटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। आपको बतादें कि सहपऊ रजवाह में कल पानी आया था । देर रात को पटरी टूटने पर किसान पहुंचे और उन्होंने तत्काल सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी। कुछ ही घंटों बाद सिंचाई विभाग के कर्मचारी सींचपाल रामप्रकाश व विजय प्रताप सिंह पहुंच गए। उन्होंने तुरंत ही उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद जब सैंकड़ों बीघा फसल जलमग्न होने के बाद जेसीवी पहुँची और काफी मसक्कत के बाद उस कटान को रोका गया। किसान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग की लापरवाही से सैकड़ों बीघा गेंहू की फसल बर्बाद हो गई है। जिसमें कई किसानों ने 7000 रुपये/बीघा खेत को भेज पर लिया था । अब वे किसान बहुत दुखी हैं। जब सिंचाई विभाग के कर्मचारियों रामप्रकाश व विजय प्रताप से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को सूचना दी और जेसीवी बुलाकर कटान को रोका गया है। सूचना मिलते ही सपा नेता दिनेश यादव घटना स्थल पर पहुंचे और सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों से पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने की कहा। पीड़ित होने बालों में किसान धनपाल की 15 बीघा, केदारी मास्टर 11बीघा, गोधन सिंह 11, लाखन सिंह 11, ओमबीर 11, बनबारी 11, रामप्रकाश 8, नाथूराम 7, रघुबीर 2, विजय सिंह 1, सुधीर 10, सुनील10,पप्पू 5, श्यामसुंदर10, धनपाल 4, वकील 4, राजनसिंह 2, मुकेश 4, विजेंद्र 14, कलेंडर 14, राजवीर14,रामवीर14,रामकिसन14,संजय 5, रनवीर व प्रमोद 3-3विघा पट्टे पर, जयनारायण11, सुभाष 8, राजेंद्र 8, अनिल 20, सुनील 20, लाखन सिंह 14, रामेश्वर सिंह 14, सोनू 6, राजवीर, भूरी सिंह,व तुर्रम सिंह की 5-5 बीघा फसल जलमग्न होने से बर्बाद हो गई है
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment