Translate

Wednesday, April 4, 2018

आर्मी 13 बटालियन में नागपुर में पोस्टटैड जवान का दिसंबर 2017 में खन्दौली एत्मादपुर मार्ग पर  ट्रैक्टर ट्राली से एक्सीडेंट हो गया था ,इलाज के उपरान्त मृत्यु हो गयी

आगरा ।। थाना खंदौली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिचपुरी में उमाशंकर प्रसाद निवासी जो कि आर्मी 13 बटालियन में नागपुर मे पोस्टटैड थे दिसंबर 2017 में अपने पैतृक गांव बच्चों के साथ छुट्टी मनाने के लिए आए थे और वह तहसील एत्मादपुर किसी काम से गए थे लौटते समय खन्दौली एत्मादपुर मार्ग पर  ट्रैक्टर ट्राली से एक्सीडेंट हो गया था  जिसमें हेड इंजरी हो गई थी और कोमा में चले गए थे आर्मी अधिकारियों द्वारा उमाशंकर जी को आर्मी हॉस्पिटल आगरा में भर्ती कराया गया और वहां से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था जिंदगी और मौत से साढ़े तीन महीने से जूझ रहे आर्मी जवान ने कल 3 अप्रैल 2018 को अंतिम सांस ली 4 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे आर्मी अधिकारियों द्वारा सलामी देकर अंतिम विदाई कर दी गई उमा शंकर जी के दो बेटे हैं बड़े बेटे की  जिसका नाम अनिल छोटा उम्र 16 वर्ष बेटा नेत्रपाल उम्र 14 वर्ष मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान बब्बू चौहान ब्लाक प्रमुख खंदौली सिंह तोमर खंदौली और बड़ी वेदना की बात है सलामी के समय थाना खंदौली पुलिस मौजूद रही  तथा आला अफसर और स्थानीय विधायक और सांसद ने मौके पर पहुंचने की जरूरत नहीं समझी।

सीनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: