Translate

Saturday, April 14, 2018

ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत ,एक मृतक

शाहजहांपुर।। थाना आर सी मिशन क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली की बर्दस्त भिड़ंत हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी बताते चले ग्राम गुवारी हरदोई से आ रहे 20 चक्का ट्रक ने भाई लाल पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम गुवारी ट्राली पर सवार थे पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी वही टक्कर लगने से भाई लाल के शरीर के चिथड़े हो गए और ट्रक व ट्राली खाई में जा गिरे ।मौके पर पहुंची थाना आरo सीo मिशन पुलिस ने भाई लाल की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर व FIR दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ट्रक ड्राइवर कंडक्टर मौके से फरार हो गए मृतक भाई लाल की उम्र 48 वर्ष है उनके पीछे पत्नी 8 बच्चे भाई लाल मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे।

शाहजहांपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: