Translate

Saturday, April 14, 2018

बहा लाखो गैलन पीने का पानी विभागीय अधिकारी लापता पुलिस ने सम्भाला मोर्चा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।  शहर कानपुर जल निगम की लाइन टेस्टिंग की जारही थी। इसी दैरान नई सड़क पर  जल निगम की सप्लाई पाइप लाइन फट गयी।अब वाल बन्द किये जाने को गंगा बैराज की मैन वाटर वर्क्स को सूचित किया जाता तब तक लाइन से लाखो गैलेन पानी प्रेसर ज्यादह होने से बहता रहा ।पानी का प्रेशर  इतना तेज़ था कि लोगो मे अफरा तफरी का माहोल बन गया।  सड़क धसने से इलाकाई लोग दहशत मे आ गए । मौके पर क्षेत्रीय पार्षद मोनू गुप्ता पहुचे और उन्होंने इसकी जानकारी जल निगम के अफसरों को और पुलिस को दी सूचना पर बकरमण्डी चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह ने धसी हुई सड़क का रास्ता बंद कराया । और ट्रैफिक के लिए सिपाही तैनात किये वही क्षेत्र पार्षद का कहना है अभी तक कोई भी जल कल अधिकारी मौके पर सूचना होने के बाद भी नहीं पहुँचे। जिसको लेकर पार्षद ने  जल कल अधिकारियो के खिलाफ नाराजगी जताई।

No comments: