Translate

Saturday, April 7, 2018

ईट से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने राह चलते लिया चपेट में

आगरा।। थाना बरहन के जमाल नगर भैंस पर ईंटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने राह चलते मोटर साइकिल सवार, महिला व व्यक्ति को लिया चपेट में।जिसमें महिला घायल हो गयी जसके पैर में चोट आ गयी । घायल महिला माया देवी निवासी गोहिला थाना बरहन आगरा की बताई जा रही है। वहीं घायल मुकेश कुमार पुत्र राम खिलाड़ी भी गोहिला बरहन का निवासी बताया जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही 100 डायल व चौकी इंचार्ज अतवीर सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुँचे। ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में लेकर घायल मायादेवी व मुकेश को उपचार के लिये आगरा भेज दिया है

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: