Translate

Saturday, April 7, 2018

प्रेम सम्बन्ध मे विवाद के कारण की गयी थी वकार की हत्या, दो हत्यारोपी गिरफ्तार

ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर ।। पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए 04 अप्रैल की रात्रि मे करीब 09.00 बजे मो0 सादुल्लागंज थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाॅपुर मे युवक वकार अहमद पुत्र जुम्मा नि0 मो0 गौसनगर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाॅपुर की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी। थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक की मां श्रीमती शमां पत्नी जुम्मा नि0 मो0 गौसनगर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाॅपुर की तहरीर के आधार पर थाना जलालाबाद पर मु0अ0सं0 175/18 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को उक्त वारदात के आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। वही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  द्वारा क्षेत्राधिकारी जलालाबाद तथा प्रभारी निरीक्षक जलालाबाद के निर्देशन मे टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए विवेचना का पर्यवेक्षण स्वयं किया गया। पुलिस टीम द्वारा सघन मेहनत की गयी और पुलिस की मेहनत का परिणाम शीघ्र ही सामने आया और हत्या के इस प्रकरण मे थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा 7 अप्रैल की प्रातः नसीम उर्फ नसीर अहमद पुत्र जुम्मा, फारूख़ पुत्र रफीक को मो0 सादुल्लागंज से गिरफ्तार किया गया। साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि जलालाबाद मे ही स्टेट बैंक के पास पानी की टंकी के सामने एक रेडीमेड कपडे़ की दुकान है। जिस पर अभियुक्त विकास काम करता था। दुकान के सामने ही रहने वाली एक लड़की से विकास की दोस्ती हो गयी जो धीरे-धीरे प्यार मे बदल गयी। इस बात की जानकारी रेडीमेड कपडे की दुकान स्वामी को हो जाने पर दुकान स्वामी उन्होने विकास को काम से निकाल दिया। रेडीमेड कपड़े की दुकान के पड़ोस मे ही वकार अहमद की टेलरिंग की दुकान है। कुछ समय उपरान्त वकार अहमद की उक्त लडकी से दोस्ती हो गयी। यह बात विकास को भी पता लग गयी और उसे इस बात का बहुत बुरा लगा। 04 अप्रैल को विकास, फारूख़, नसीम जो आपस मे दोस्त है तीनो ने मिलकर वकार अहमद को रात्रि मे मो0 सादुल्लागंज मे बुलाया। तथा धमकी दी कि अगर उस लड़की से दूरी नही बनायी तो वह वकार को जान से मार देगें। इसी बात मे कहासुनी होने पर विकास ने तमंचा निकाल कर वकार अहमद को गोली मार दी तथा सभी वहां से भाग गये। पूछताछ पर इनके द्वारा अपने जुर्म का इकबाल किया गया है। इनके द्वारा अपने एक अन्य साथी विकास के साथ मिलकर वकार की हत्या की गयी थी। अभियुक्त विकास की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा सघन प्रयास किये जा रहे है।

No comments: