Translate

Wednesday, April 18, 2018

नाले में मिला नवजात शिशु का शव। बिन ब्याही बनी मां या गर्म दवा का सेवन महिलाओं में चर्चा

आगरा।। सरकार द्वारा मातृ शिशु सुरक्षा एवं जननी सुरक्षा के नाम पर चलाई जा रही योजनाओं . की . पोल  गुम्मट गोबर चौकी रोड पर खुलती  नजर आई   मंगलवार सुबह ताजगंज इलाके के गोबर चौकी रोड़ पर बह रहे गन्दे नाले में  एक नवजात शिशु का शव. मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई  बहते नाले में नवजात शिशु कहाँ से आया और कैसे आया ये एक रहस्य बन कर रह गया है। अहम बात यह रही  कि अब कहां गई मानवता जो लोगों ने  शिशु का शव  नाले  से बाहर निकालकर  बाद में नाले में ही बहा दिया पुलिस को इसकी कानो कान  भनक तक ना लगी सोचने की बात है  स्थानीय लोगों का कहना है कि  किसी बिन ब्याही मां ने लोकलाज की भय से नवजात शिशु का शव नाले में बहा दिया होगा वहीं कुछ महिलाओं का दबी जुबान से यह भी कहना है अस्पताल से महिला गरम दवा लेकर आई थी हो सकता है  गरम दवाई  का सेवन  अधिक  करने की वजह से  लेटरिंग में ही मूर्छित बेसुध अवस्था में ही समय से पहले ही नवजात शिशु  को जन्म दे दिया  जिस कारण  शिशु नाले में चला गया है  महिला के परिजनों को जब  मालूम पड़ा तब तक नवजात शिशु नाले में बह चुका था वहीं  एक  महिला ने   यह  भी कहा  कि  जिस महिला ने   नवजात शिशु को बहाया उसके नाती बेटा बेटी है उमर की वजह से वजह से शिशु नाले में बहाने से इनकार नहीं किया जा सकता  पूर्व में भी  इसी जगह  एक नवजात शिशु का  शव करीब एक साल पहले  मिला था फिलहाल कारण कोई भी हो जांच का विषय है  जननी सुरक्षा एवं मातृत्व शिशु सुरक्षा जैसी योजनाओं के माध्यम से पानी की तरह सरकारी पैसा बहाया जा रहा है परन्तु इन सब के बावजूद आये दिन शहर और अस्पतालों में शिशु सुरक्षा और जननी सुरक्षा को लेकर बरती जाने वाली लापरवाहियों को लेकर सामान्य जनता और चिकित्सा कर्मियों के बीच मारपीट तो होती ही रहती है परन्तु इसके आलावा आये दिन लावारिश हालातों में पूर्व में भी नवजात शिशु
नालों  में पड़े  देखे गए है परन्तु जिला प्रशासन  इस बात के लिए गम्भीर नही हो रहा है कि आखिर ये बच्चे कहाँ से आ रहे हैं और कौन वह लोग हैं जो अपने इन कलेजे के टुकड़ों को किन परिस्थितियों में इस तरह फेंकने पर मजबूर होते है शायद बिन ब्याही बनी मां  या गर्म दवा का प्रयोग  लोग तरह-तरह की चर्चाएं  कर रहे हैं।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: