ट्रैक्टर पलटने से एक बच्चे की हुई मौत दो लोग हुए घायल
-
चल रही बेसमेंट की खुदाई से निकलने वाली मिटटी को लेकर जा रहा था ट्रैक्टर
रायबरेली,उ0,प्र, बेसमेंट की खुदाई से मिटटी लाद कर निकल रहे ट्रैक्टर की टक्कर से दीवार ढही एक बच्चे की मौत दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुपर मार्केट स्थित वी मार्ट शॉपिंग मॉल के सामने बन रही एक मार्केट व बेसमेंट का बताया जाता है कहा जा रहा कि यहा गुप चुप तरीके खनन कर बेसमेंट बनाने की तैयारी चल रही थी जो बाहर से देखने मे कोई यह नही कह सकता था कि अंदर इतना बड़ा काम चल रहा है अब खनन की परमीशन से काम चल रहा था या नही इसकी पुष्टी अभी अधिकारी नही कर पाये हैं फिलहाल सूचना पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम व कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर घायलो को अस्पताल भर्ती कराया है घटना क्रम के मुताबिक आज दोपहर के बाद सुपर मार्केट स्थिति वी मार्ट के ठीक सामने बेसमेंट खुदाई कर मिटटी ले कर दो ट्रैक्टर वगैर नम्बर के निकल रहे थे जैसे ही वह बाहर सड़क पर निकलने का प्रयास किया वैसे ही ट्रैक्टर अंनयत्रित हो गया और बगल की दीवाल मे टक्कर मार दी जिससे दीवाल ढह गई और सड़क पर कूलर का खस बेंच रहे एक परिवार के तीन बच्चे दब गये जिसमे एक बच्चा शुभम 8 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई वही सोनम व सोनाली गंभीर दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताते है कि यह परिवार उन्नाव जनपद का है जो हर साल की भांति इस साल भी मार्च के महीने मे यहा आया था इनका पेसा कूलर की खस बिक्री करने का है अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि पूरी घटना की गहनता से जांच होगी और पीडित परिवार को हर संभव सरकारी मदद दिलाले का प्रयास किया जायेगा
(जावेद आरिफ अक्रॉस टाइम्स न्यूज़)