भारत विकास परिषद् के प्रांतीय अधिवेशन में आये कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल
---------------------
भाविप के पदाधिकारीयों ने किया जोरदार स्वागत
---------------------
मंच को संबोधित करते हुए कहा ये सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन है
====+++++++++++=====
कैबिनेट मंत्री प्रोफ़ेसर एसपी सिंह बघेल बोले पहले मंत्रिमंडल की बैठकों का समय 5 से दस मिनट होता था। लेकिन अब योगी जी सुबह से लेकर रात 12 बजे तक बैठक में मंत्रियो से मंत्रणा करते है। काम की बात करें तो आते ही बूचड़खाने बंद करा दिए। किसी ने अगर मूक जानवरो की भाषा को उनके दर्द को समझा है तो वे है सीएम योगी जी। आगे कहा शपथ तो हमने भी ली कई बार। पर इस बार सोचा न ले क्योंकि कहने और करने में अंतर होता है अगर मैंने शपथ ली है तो आप सबसे किये वायदे भी निभाएंगे। आगे पूर्व की सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति पर तंज कसते हुए कहा शपथ तो गायत्री प्रजापति ने भी ली थी। वही अखिलेश यादव द्वारा एक्सप्रेस वे बनबाने की बात पर कहा कोशिश तो अच्छी की बाद में शेरशाह सूरी बन गए। इसमें मोटा कमीशन भी खाया है। वही मीट विक्रेताओं को लेकर कहा जैसे मीट विक्रेता वैसे ही मिठाई। अब मिलावट और मानक पूरे करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने अंत में कहा अब कोई बहिन जी और कोई भाईसाब नहीं है। इतने बड़े जनमत 325 से जनता ने जिताया है। उतना ही कार्य भी दिखाना है। आगे आने वाले समय में दुकानदार, व्यापारी, परचून विक्रेता, आम जन पत्रकारों को हमारे कार्यो का असर दिखेगा। कम समय दे पाने के लिए खेद जताया।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
भा गया उनका ये अंदाज👉
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
जब अपना भाषण समाप्त करने पर उन्होंने भारत विकास परिषद् के पदाधिकारियो के बीच उन्होंने कहा आगरा और फ़िरोज़ाबाद उनकी दो खूबसूरत आँखे है। इसके बीच में लालबत्ती नहीं आनी चाहिए। मुझे कोई गुमान नहीं मैं नेता हूँ आगरा और अलीगढ़ मंडल के लोगो का जो प्यार मेरे साथ है उस पर हमेशा वे खरा उतरने का वे प्रयास करेंगे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस हिंदी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद
फोन,,, 9917086925
No comments:
Post a Comment