Translate

Saturday, April 8, 2017

जिलाधिकारी ने पत्रकार नरेन्द्र यादव से अभद्रता कर छीना रिवाल्वर

****** जिलाधिकारी ने पत्रकार नरेन्द्र यादव से  अभद्रता कर छीना रिवाल्वर **************
**********घटना से  क्षुब्द होकर पत्रकारों ने किया जिलाधिकारी का घेराव***********

शाहजहाँपुर- दैनिक जागरण के पत्रकार नरेन्द्र यादव जिला पूर्ति कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार पर जिला अधिकारी कर्ण सिंह चौहान का  वर्जन लेने कार्यालय गये थे जिला अधिकारी ने नरेन्द्र यादव के लगा लाइसेन्सी रिवाल्वर देख छीन  लिया तथा पुलिस कर्मियों से घसीटकर उन्हे बाहर निकाल दिया जब इस घटना के बारे मे नरेन्द्र यादव ने  पत्रकारों को बताया तो सभी पत्रकारों ने  जिला अधिकारी का कार्यालय मे घेराव कर विरोध जताया बात चीत करने के बाद जिला अधिकारी ने पत्रकार नरेन्द्र यादव का रिवाल्वर वापस कर दिया उधर घटना की सूचना पाकर पुलिस फोरस भी पहुंच गया
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: