◆◆◆ सहायक श्रम आयुक्क्त कार्यालय में 4 दिन से परेशान लोगो ने फिर काटा हंगामा भ्रष्ट बाबू से है लोग परेशान किराया जमा करने के नाम पर मांगता है रिस्वत 4 दिन पहले भी हुआ था हंगामा ◆◆◆
◆◆◆◆ फ़िरोज़ाबाद थाना दक्षिण के सुहागनागर स्तिथ ब्राइट ग्लाश कारखाने की दीवाल गिरने से 3 श्रमिक दवे 1 की हालत गंभीर मीडिया को कारखाने में घुसने से रोका गया ◆◆◆◆
◆◆◆◆ फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में एटा चौराहा पर दिनदहाड़े बाइक सवारों ने की 1 लाख की लूट ।◆◆◆◆
◆◆◆◆◆ फ़िरोज़ाबाद में आज दिनांक 12 अप्रैल को थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला सत्य नगर टापा अलका पेट्रोल पम्प के पास एक रेनू उम्र करीब 20 पुत्री पप्पू ने आत्म हत्या करके अपनी जीबन लीला समाप्त कर ली इलाका पुलिस पहुची मोके पर।◆◆◆◆
◆◆◆◆ज़मीनी पुलिसिंग की दिशा में एक कदम- अच्छी सूचनाएं देने के लिए ग्राम चौकीदारों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान करते हुए SSP फ़िरोज़ाबाद। सभी 21 थानों से कुल 51 लोगों को सम्मानित किया गया है ।◆◆◆◆
◆◆◆◆ज़मीनी पुलिसिंग की दिशा में एक कदम- अच्छी सूचनाएं देने के लिए ग्राम चौकीदारों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान करते हुए SSP फ़िरोज़ाबाद। सभी 21 थानों से कुल 51 लोगों को सम्मानित किया गया है ।◆◆◆◆
◆◆◆◆27 मार्च को मक्खन पुर में सर्राफा व्यवसायी से हुए लूट और मर्डर मामले में घटना का सफ़ल अनावरण करने पर पूरी टीम को प्रशस्ति-पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान कर हौसला अफ़ज़ाई करते SSP फ़िरोज़ाबाद◆◆◆
कश्मीर सिंग
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment