मंत्री संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, उ0प्र0 शासन श्री सुरेश कुमार खन्ना जी का भ्रमण कार्यक्रम 9 अप्रैल व 10 अप्रैल को
शाहजहाँपुर। मा0 मंत्री संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, उ0प्र0 शासन श्री सुरेश कुमार खन्ना जी का भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 09.04.2017 को 7.30 बजे लखनऊ से स्टाफ कार द्वारा शाहजहाँपुर आयेगें। 11 बजे गांधी भवन में मा0 मंत्री जी युवा मतदाताओं द्वारा आभार प्रकट कार्यक्रम में भाग लेगे। 11.30 बजे आर्य समाज स्कूल पुवायां में मा0 मंत्री जी एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान एवं अभिनन्दन कार्यक्रम में भाग लेगें। 12.30 बजे मा0 मंत्री जी गौसदन, सिमरा वीरान का निरीक्षण करेगें। 13.30 बजे ग्राम सिसौआ खुटार में श्री रजनीश दीक्षित के यहां भोज करेगें। 14.30 बजे नन्दलाल पैलेस, खुटार में कार्यकर्ता सम्मान एवं अभिनन्दन कार्यक्रम में भाग लेगें। 17 बजे कैंट राजभवन कार्यालय में सीनियर सिटीजन के साथ बैठक करेगें। 18 बजे भट्टा एसोशिएशन के साथ वार्ता राजभवन कार्यालय में करेगें। 18.30 बजे 135 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक राजभवन कार्यालय में करेगें। मां0 मंत्री जी रात्रि विश्राम 6 दीवान जोगराज, शाहजहाँपुर में करेगें। दिनंाक 10.04.2017 को 7 बजे शाहजहाँपुर से लखनऊ के लिये स्टाफ कार द्वारा प्रस्थान करेगें।
No comments:
Post a Comment