Translate

Saturday, April 8, 2017

विघुत चोरी का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा

मोहम्मदी - नगर से लेकर गाॅव तक विघुत चोरी का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है ।विघुत कर्मियो की मिली भगत के चलते नगर व ग्रामो मे मोटर , चक्की आदि को चलाने के लिए विघुत की चोरी करायी जा रही है ।जिसके चलते कनेक्शन धारको को परेशानी का सामना करना पड रहा है ।नाम न छापने की शर्त पर लोगो ने जानकारी दी कि मोटर का एक कनेक्शन है उसकी आड मे दो से तीन मोटर चलाए जाते है ।इसके बदले मे विघुत कर्मियो को सुविधा शुल्क दिया जाता है । नगर व देहात मे लगी ऑटा चक्की व तेल कोहल्हू भी विघुत की चोरी करके चलाए जा रहे है ।सूत्रो की माने तो यह सब विघुत विभाग के अधिकारी व जेई की मिली भगत के चलते होता है ।ग्राम वरखेरा कला , गोकन, पकरियाॅ, पालचक, बौधी कला, बलमिया बडखर , मियाॅपुर, रधौला , रामपुर आदि मे विघुत चोरी का काला कारनामा देखा जा सकता है ।शिकायत की जाती है तो विघुत चोरो को विभागीय कर्मचारियो द्वारा पहले ही अवगत करा दिया जाता है जिसके चलते चोर पकडे नही जाते है ।विघुत उपखण्ड अधिकारी का कहना है कि मेरे संज्ञान मे नही है ,मामले की जाॅच की जाएगी दोषी व्यक्तियो पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: