Translate

Saturday, December 7, 2019

महिलाओ पर होने वाले आसुरी अत्याचार के विरूद्ध कडे कानून की दरकार : महामहीम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ब्यूरो समाचार।। भारत के महान महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने ट्यूटर स्वीकारा किया कि महिलाओं पर होने वाली दरिन्दगी अब बरदास्त नही है वे वेटनरी  डा0प्रियंका रेडी के साथ हुए अमानवी सामूहिक बलात्कार के बाद उसे जला दिया जाना आरोपियों द्वारा पुलिस को दिए अपने बयान जिसमे डा0 की इस दौरान मृत्यु होने उसके शव के साथ दुष्कर्म करना मानव कहलाने जैसे लोग नही को बिना किसी सुनवाई प्राण दण्ड दिए जाने को उचित ठहराया है आवश्कता है ऐसे लोगो पर बिना मुकदमा चलाए दण्ड दिया जाना ही सभ्य समाज के लिए अति आवश्यक हो गया है ऐसे अपराधियो के प्रति कोई दया याचना स्वीकार नही होना चाहिये।

No comments: