कन्नौज।। पुलिस ने अंतरराज्जीय जहरखुरानी गिरोह के तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। यह सफलता कन्नौज पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली।गैंग के सदस्यों के पास से बड़ी मात्रा में मिली नशीली गोलियां तथा तलाशी में 21 मोबाइल एक लेपटॉप सहित एक टाटा इंडिका कार भी बरामद हुई है।बताते चले जनपद में जहर खुरानी गिरोह काफी लम्बे समय से सक्रीय होकर बारदात को अंजाम देता रहा है पुलिस के लिए यह गिरोह चुनौती बन चुका था । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कन्नौज की सर्विलांस टीम ब स्वाट टीम ने इसके लिए मुखविर लगाए जिसकी सूचना पर बाहन चेकिंग लगाई जिसमे एक टाटा कार पर तीन लोग सबार थे तलाशी में उनके पास से 700 सौ नशीली गोलियां बरामद हुई और कार में 21 मोबाइल एक लेपटॉप सहित ज्वेलरी भी बरामद हुई ।पकड़े गए गिरोह के लोगो ने पूछताछ में खुलासा किया कि बाह त्यौहार के दिनों में दिल्ली हरियाणा राजस्थान पंजाब जगह चले जाते है और बहा से कन्नौज फरुखाबाद मैनपुरी बेबर आदि डिपो की बसों पर बैठ जाते है फिर यात्रियों से दोस्ती करके उन्हें बिस्कुट खिलाकर उसका सारा सामान लेकर रास्ते मे उतर जाते है ।हाल में दो घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है जिसमे 70 हजार रुपये जहर खुरानी गिरोह ने लूट लिए थे । जिसमें एक यात्री कन्नौज के छिबरामऊ का रहने बाला था दूसरा मुसावर भरतपुर राजस्थान का रहने बाला था ।घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार ने बताया कि जहर खुरानी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए जिनके पास से एक लैपटॉप 21 मोबाइल सोने चाँदी की ज्वेलरी एक इंडिका कार सहित बड़ी मात्रा में नशीले पाउडर की गोलियां बरामद हुई । इन्होंने कई घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है ।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment