जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव मे जमीनी विवाद के बाबत हुयी मारपीट मे गम्भीर रूप से घायल श्रीनाथ पुत्र रामस्वरूप की मौत हो गयी है।लालगंज पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुये नामजद आरोपियो मे से रामनरेस को पकडकर जेल भेज दिया है।उल्लेखनीय है कि मारपीट की घटना मे श्रीनाथ,राजवती व रोषनी तीन लोग घायल हुये थे।मामले मे रोषनी की तहरीर पर रामनरेष,फूलचन्द्र व षिवचन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
No comments:
Post a Comment