जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के तहत पूरे जीत मजरे हरीपुर गांव मे अज्ञात चोरो ने तीन घरो को निषाना बनाया है।चोरों के द्वारा आभूषण,बर्तन व नगदी पार कर दिया गया है।मामले की सूचना पीडितो ने लालगंज पुलिस को दी है।चोरी की वारदात मे राकेस सिंह पुत्र सूर्यबक्स सिंह के घर से हजारो के बर्तन व कीमती कपडे चोरी हुये है।अमरेन्द्र बहादुर पुत्र कृष्ण बहादुर के यहां बर्तन,कपडे व चांदी के जेवरात चोरी हुये है।भालेन्द्र सिंह पुत्र संत बक्स सिंह के यहां से सोने चांदी के जेवरात,बर्तन व 35 सौ रूपये नगदी चोरी हुयी है।मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना का मुआयना किया है।
No comments:
Post a Comment