रायबरेली।। केंद्र व प्रदेश सरकार के मंशा अनुसार उबड़ खाबड़ भूमि को कृषि योग्य बनाने का सपना अब साकार होते दिखाई दे रहा है। भूमि संरक्षण विभाग अधिकारी विनय सिंह के नेतृत्व के चलते क्षेत्र में उबड़ खाबड़ भूमि को कृषि योग्य बनाने के लिए लगातार उनकी टीम इस पर काम कर रही है। भूमि संरक्षण विभाग सहायक इंस्पेक्टर बी पी सिंह और अवधेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा लगातार डलमऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा डलमऊ ,महुवाहार, पूरे गुलाब राय सहित अन्य आसपास के क्षेत्रों में उबड़ खाबड़ भूमि का सर्वे किया जा रहा है। इसके पश्चात उस भूमि को समतलीकरण एवं मेड़बंदी कर उसे किसी योग्य बनाया जा रहा है। अब तक सैकड़ों बीघे भूमि का मेड़बंदी एवं समतलीकरण कर कृषि योग्य बनाया गया है। सोमवार को भूमि संरक्षण विभाग की टीम डलमऊ फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य स्थित तथागत पब्लिक स्कूल के पास उबड़ खाबड़ भूमि का समतलीकरण एवं मेड़बंदी का कार्य संपन्न होने के बाद नाप जोक कराई गई। विभागीय अधिकारियों एवं सरकार की महत्वपूर्ण पहल के चलते किसानों के चेहरे खुशी से खिले हुए हैं। स्थानीय निवासी विजय शंकर, लव कुमार, रवि, राम सजीवन सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि जिस जमीन पर सिर्फ खरपतवार हो रही थी । भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने उस भूमिका समतलीकरण कर कृषि योग्य बना दिया जो सराहनीय कार्य है। अधिकारियों ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिन किसानों के पास उबड़ खाबड़ भूमि होती है। उस भूमि को कृषि योग्य बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा पहले तो सर्वे किया जाता है। प्रत्येक खसरा नंबर पर अलग अलग प्लान होता है। प्लान के अनुसार ही उस भूमि का समतलीकरण एवं मेड़बंदी का कार्य कराया जाता है ।जिससे उस भूमि को कृषि योग्य बनाया जा सके। इस कार्य में किसानों द्वारा एक पैसा नहीं लगता बल्कि भूमि का समतलीकरण कर प्रति हेक्टेयर 25 सौ की दर से किसानों को दिया जाता है। जिससे उन किसानों की आर्थिक स्थिति दुरस्त हो सके। इतना ही नहीं भूमि का समतलीकरण होने के पश्चात समय-समय पर मानिटरिंग भी होती है । भूमि को अधिक उपजाऊ बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा पौधे भी दिए जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उबर खाबर भूमि को अधिक उपजाऊ बनाने के लिए तथा जल स्टेटस का बढ़ावा देने के लिए महुआहार तथा बाबा फार्म के पास दो जगह चेक डैम का निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
1 comment:
Radhe Radhe
Post a Comment