Translate

Wednesday, August 7, 2019

लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर


रायबरेली।। महराजगंज  बुधवार की दोपहर बाद तेज हवाओ के झोको के साथ हुई झमाझम बारिश से जहां भीषण गर्मी व उमस से आम जनजीवन को राहत मिली वहीं पानी के अभाव मे सूख रही धान की फसलो को नया जीवन मिलने से किसानो के मुरझाए चेहरो पर मुस्कान लौट आई है इंद्रदेव की बेरुखी से लोगों को सावन महीना होने का एहसास जरा सा भी नहीं हो रहा था गर्मी में लोग बिलबिला रहे थे दिन में धूप की मार असहनीय हो रही थी पसीना और शरीर मे चिपचिपाहट से लोग बेहाल थे लोग  इंद्रदेव  को कोस रहे थे आज बुधवार को दोपहर 2:00 बजे से अचानक आसमान में  काले बादलों  के आने के साथ पूरा आसमान घिर गया दिनमे अंधेरा छा गया 1 घंटे तेज हवा के साथ जमकर पानी बरसा जिससे नगर पंचायत की सडके पानी से लबालब हो गई  साथ ही खेतों में पानी ही पानी नजर आने लगा जिसे आम जनजीवन को राहत मिली वहीं पानी के अभाव में झुलस रही धान की फसलों को नई जिंदगी मिल गई है बरसात का दायरा सीमित ना होकर तहसील क्षेत्र क अधिकतर  गांवो में अच्छी बारिश होने के समाचार मिले हैं किसानों के चेहरे खिल गए हैं हसनपुर के केशव कुमार चौधरी ,देवरी के गुरु प्रसाद यादव, पहरावा के बुधई पासी, महापतगंज के राजेश यादव आदि का कहना है धान की फसलों में जो रोग लगने शुरू हो गए थे इस पानी के साथ रोगों का सिलसिला बंद हो जाएगा और धान में पौधों में तेजी से बढत आएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: