Translate

Wednesday, August 7, 2019

पूर्व विदेश मंत्री शुष्म स्वराज के निधन पर शोक की लहर


रायबरेली।। महाराजगंज भाजपा नेत्री पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है यहां भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य रामकिशंकर वर्मा के प्रतिष्ठान पर आयोजित शोक सभा में लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर श्री वर्मा ने सुषमा स्वराज के साथ हुई कई मुलाकातों का जिक्र करते हुए कहा कि उनका जन्म ही भारत मां की सेवा के लिए हुआ था उनके स्वभाव और चरित्र में देश प्रेम भरा हुआ था पूर्व विधायक राजाराम त्यागी ने कहा सुषमा जी हमेशा अमर रहेंगे ज्ञान और बुद्धि की बिलक्षण प्रतिभा की धनी थी इसी क्रम में सतेद्र प्रताप सिंह ने कहा किस देश में एक महान राजनेता को खो दिया है बैठक मे वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता विद्यासागर अवस्थी  पूर्व मंडल अध्यक्ष भूपेश मिश्रा, ें मंडल अध्यक्ष सरदार फतेह सिंह, पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर एमडी पासी, रामेंद्र अवस्थी ,चंद्रपाल यादव, जगदीश लोधी, सूर्य प्रकाश वर्मा, विकास लोधी आदि ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: