Translate

Saturday, August 17, 2019

राष्ट्रीय भावना से प्रेरित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें : जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर।। जनपद में 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के संसदीय कार्य,नगर विकास,शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री मा0 श्री सुरेश कुमार खन्ना व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव एंव  जिलाधिकारी इन्द्र बिक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक डा0 एस चन्नप्पा एंव अन्य अधिकारी गण ने संयुक्त रूप से महात्मा गांधी जी,लाल बहादुर शास्त्री जी ,सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा गांधी भवन एवं नगर पालिका परिसर व शहीद उद्यान ( टाउन हाल) तथा तिलक पार्क में बाल गंगाधर तिलक जी की आदि प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। जिलाधिकारी द्वारा प्रातः 8ः00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजा रोहण किया गया। ध्वज प्रणाम और राष्ट्रगान के पश्चात स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय एकीकरण की प्रतिज्ञा उपस्थित सभी अधिकारियों एंव कर्मचारियों को दिलाई गई।जिलाधिकारी ने आयोजित गोष्ठी के संबोधन में बताया कि देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए तथा शहीदों की नगरी शाहजहाँपुर के पं0रामप्रसाद विस्मिल, अशफाकउल्ला खाँ,ठाकुर रोशन सिंह के शहादत को याद करतें हुए बताया कि हमारा देश आज ही के दिन 15 अगस्त सन् 1947 में आजाद हुआ, इसलिए यह दिन हम सभी भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दिन हमें मौका देता है उन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का जिन्होने हमें एक शान्तिपूर्ण और खूबसूरत जीवन देने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, हमारी सच्ची श्रद्धांजली उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति तभी होगी जब हम राष्ट्र-भावना से प्रेरित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तद्उपरान्त जिला सैनिक कल्याण परिषद में नायक श्री जदुनाथ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । भुतपूर्व सैनिकों को संबोधित किया।तदपश्चत जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौवंश आश्रय स्थल सिमरा वीरान विकास खण्ड खुटार के लिए पौष्टिक आहर की गाडी को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक डा0 एस चन्नप्पा एवं मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने शहीद मौलवी अहमद उल्ला षाह की मजार (लोधीपुर) पर पुष्पांजलि एवं चादरपोशी की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री नरेन्द्र कुमार सिंह,नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, अपर जिलाधिकारी (वि/रा0) श्री अमर पाल सिंह नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता सिंह सहित अन्य अधिकारीगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: