Translate

Friday, August 16, 2019

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ पर सरकारी, अर्थ सरकारी कार्यालय और विद्यालयों सहित अनेकों जगहों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ,तथा उसके उपरांत स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें लोगों ने देश की आजादी के गीत गाऐ तथा अपने अपने बिचार रखे , उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने तहसील मे वार एसोसिऐशन ने वार मे ,कोतवाली ,नगर पालिका मे अध्यक्ष सदीप महरोत्रा ने ,एम,बी,ए,मे मो.अब्बास नकवी ने ,जेपी ,इनटर कालेज मे अवनीश गुप्ता ने ,दून पब्लिक मे डा,गुरूमेजर सिह ,महाविद्यालय मे मजी उल्ला खा कृष्णा महाविद्यालय  मैं कमलेश दीक्षित शिशु निकेतन मे कमल गुप्ता ने आरबीएस  मेमोरियल स्कूल में रवि शुक्ला ,इकरा पब्लिक मे एस,एम,जावेद ने ,टीपी,आरएस मे आनंद गुप्ता ,वयापार मडल मे रुपेश गुप्ता ने सपा कार्यालय पर नगर अध्यक्ष इकरार खा, पूर्व नगर अध्यक्ष सगीर आलम सिद्दीकी अपने प्रतिष्ठान पर झंडारोहण किया ,उमा देवी मे सनी गुप्ता ने झडा रोहण किया वही झडा रोहण के बाद तहसील सभागार.,बार एसोसिएशन मे प्रदुमन मिश्रा,सिबिल वार मे अध्यक्ष विवेक शुक्ला,नगर पालिका परिषद और जे पी इंटर कॉलेज में स्वतंत्रा  दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें बच्चों ने गीत और कविताओं से सभी का मन मोह लिया, वही तहसील और जेपी कालेज मे बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए हैं इस मौके पर अपरमुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट परशुराम ,जिला अपर सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र पाल सिंह , उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ,पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा ,पूर्व पालिकाध्यक्ष दुर्गा मेहरोत्रा, तहसीलदार विकास धर दुबे बार एसोसिएशन  अध्यक्ष  प्रदुमन मिश्रा  सिविल वार  कुमार शुक्ला ,अधिशासी अधिकारी डीके मिश्रा ,युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी ,अवर अभियंता आफताब अहमद, जे पी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज खरे, प्रवक्ता ज्ञानेंद्र सिंह , रवि प्रकाश शुक्ला पूर्व महामंत्री मोहम्मद हसन नकवी ,वीपी सिंह, शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी,शिवम राठौर सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: