मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपूर।। राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ द्वारा चलाई जा रही मुहीम एक कदम हरित क्रांति की ओर पर संगठन द्वारा एक लाख पौधों का लक्ष्य रखा गया था जो की आज पूर्ण हो गया।लक्ष्य के पूर्ण होने पर संगठन द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सत्यम तिवारी व् धनराज बाजपेई ने की कार्यक्रम में मुख्यातिथि अनुभव शुक्ला ब्लॉक प्रमुख चौबेपुर रहे कार्यक्रम संयोजक अखिलेश मिश्रा रहे।आज मुहीम का आखिरी पौधा ब्लॉक प्रमुख व् राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ की पूरी टीम द्वारा लगाया गया।अब संगठन द्वारा अन्य एक मुहीम का आरम्भ भी संगठन ने आज से प्रांरभ किया जिसमे आर्थिक रूप से गरीब सवर्ण पुत्रियों के विवाह का जिम्मा भी अब राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ लेगा।इस पहल की भी लोगो ने खूब सराहना की।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक द्विवेदी, मोनूबाजपेई,अंकितमिश्रा,जयतिवारी,पंकज मिश्रा पाप्पू चौहान अतुल अवस्थी चन्दन गुप्ता गुरु सिंह राहुल सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment