Translate

Tuesday, August 6, 2019

शिव महापुराण कथा सुनकर हजारों शिव भक्त भाव भिवोर हो गये


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाॅपुर।। श्रावण मास के पुनीत अवसर पर जनपद में पाॅचवी बार अखिल विश्व के कल्याण के उदद्ेश्य से आदर्श विकलांग कल्याण समिति द्वारा आयेाजित श्री शिव महापुराण कथा में बालाजी बिल्डर्स के स्वामी हरीशरण बाजपेई ने सपत्नी व्यास पीठ का पूजन आरती करके कथा का शुभारम्भ कराया। कथा प्रागण में व्यास पीठ पर उपस्थित परम पूज्य संत श्री प्रशान्त प्रभु जी महाराज के श्री मुख से भक्तों ने कथा का श्रवण किया। महाराज जी ने कथा में प्रसंग सुनाते हुए भगवान शिव के अवतारों की मार्मिक व्याख्या की प्रस्तुति अवतरण की। परम पूज्य स्वामी जी ने आगे कथा कहते हुए कहा कि जैसे गौतम श्रषि ने शिव गैत्री सिद्ध करके संसार को गौतमी नदी प्रदान करी। उनके यश और कीर्ति को देख करके कुछ मायाबी मुनियों ने उनके यज्ञ कुंड पे षडयंत्र करके एक दुर्बल गाय बाॅध दी। वे जब ऊॅ हूॅ स्वः मंत्र का जान कर रहे थे, तभी वो गाय मर गयी। षडयंत्रकारी व्राहमणों ने कहा कि गौतम श्रषि ने ही इस गाय को मार दिया है। सभी लोग गौतम श्रषि को धिक्कारने लगे, ब्राहम्णों ने कहा जाओ एक करोड पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण करा रूद्राभिषेक करने के बाद यदि शिव भगवान तुम्हें दर्शन दे ंतो समझना कि तुम गौ हत्या के अपराध से मुक्त हो गये हो। गौतम श्रषि ने उन ब्राहम्णें का आदेश माना और उन्होने आसन त्यागकर काशी की ओर प्रस्तान किया। दुष्ट ब्राहम्णें ने गौतम श्रषि के आसन आश्रम गौशाला आदि पर अपना आधिपत्य कर लिया। भगवान शिव ने गौतम श्रषि को दर्शन देकर कहा कि है गौतम मै तुम्हारी पवित्रता व निष्ठा से अत्यधिक प्रसन्न हूॅ। जिन ब्राहम्णों ने तुम्हारे साथ षडयंत्र करके तुम्हारी सम्पत्ति व तुम्हारे यश का हनन किया है।, वे सब वंश सहित महाभारत युद्ध के वाद प्रारम्भ होने वाले कलिकाल में  तीनो संध्याओं से वंचित ब्राहम्ण कुल में जन्म लेगें स्वधर्म की निंदा करने वाले वेदो की निंदा करने वाले होगें। ये अल्पज्ञानी एवं सम्मान से रहित रहेंगें। ऐसी दिव्य शिव महापुराण कथा सुनकर हजारों शिव भक्त भाव भिवोर हो गये। आज कथा समापन पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों भगवान शिव की आरती की मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक हरीशरण बाजपेई देव प्रसाद मिश्रा मुनेश्वर सिंह प्रधान कठपुरा सतीश चन्द्र वर्मा नेहा मिश्रा राहुल मिश्रा हिमाशू कश्यप अशोक कुमार गुप्ता उद्योग पति पुवाॅया सुधा गुप्ता मिथिला सिंह विश्व मोहन बाजपेई। समापन पर समिति के संयोजक नीरज बाजपेई ने सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments: