Translate

Monday, August 5, 2019

ईद-उल-जुहा के उपलक्ष्य में फाउंड्री नगर चौकी में मीटिंग का आयोजन किया गया


आगरा।। जनपद के थाना एत्माद्दौला के फाउंड्री नगर चौकी में थानाध्यक्ष महोदय एंव चौकी प्रभारी सिंघम साहब के कुशल नेतृत्व में एक मीटिंग रखी गयी जिसका उद्देश्य था कि ईद-उल-जुहा(बकरा ईद) जिस प्रकार से सर्व मानव जाति के अनुसार यह एक धार्मिक ऐतिहासिक पारम्परिक ईश्वर(उसके अवतार पैगम्बर) के प्रति बेहद आस्था रखते हुए यह त्यौहार सदियों से मनता आ रहा है उसकी अगली कड़ी 12 अगस्त 2019 को हर्ष उल्लास सकूँन शांति के प्रति हर वर्ष की तरह मनाया जाएगा जिसमे सभी पूरी दुनिया के धर्म जाति के लोग मिलकर सहयोग करते हैं । इसी शांती को बरकरार रखने के लिए हमारे क्षेत्र के फाउंड्री नगर चौकी में मीटिंग रखी गयी जिसमें उपस्थित थानाध्यक्ष जी का कहना था कि कोई कैसी भी साम्प्रदायिक या गलत घटना घटित नहीं होनी चाहिए उनका कहना था कि जिन लोंगो के यहाँ कुर्बानी होतीं हैं उसका खून या कोई भी मांस का टुकड़ा बाहर नहीं होना चाहिए जिससे किसी को कोई नई समस्या हो अगर कहीं कोई भी उपद्रव होता है तो आप हमारा सहयोग करिए और यह त्योहार  सही और शांति ढंग से बिना कोई भी वारदात के मनना चाहिए अगर कोई भी गलत या नशे में उपद्रव करता है उसे कतई नहीं बख्शा जाएगा । इस मीटिंग में उपस्थित रहे चौकी इंचार्ज एंव चौकी का पूरा पुलिस प्रशासन एंव क्षेत्र के मौजूदा लोग जनाव मोहम्मद रहीश अलवी,नासिर उस्मानी, साकिर अलवी,मुनीष अलवी,यूनिष अलवी,जगदीश खान, कर्मवीर भारती, अंसार अहमद,संतोष कुमार,राकेश बाबू, संजय शर्मा ,महेंद्र सिंह,वीरेंद्र शर्मा,राजू,राजरतन,बंटी, प्रमोद, ब्रजमोहन शर्मा ,रूपेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: