Translate

Friday, August 16, 2019

सडकों पर गढ्ढ़े और प्रशासन कर रहा अनदेखी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपूर । सन्त नगर चौराहा , दामोदर नगर ,वार्ड 65 का मुख्य चौराहा, बरसात में गूजरने वाले वाहन चालकों के लिए वाहन को चलाना मुश्किल लगता है। फिर पैदल चलने वाले राहगीरों को कितनी असुविधा होती होगी यह तो राह से गुजरने वाला ही बता सकता है लोगो की माने तो क्षेत्रीय लोगो की माने तो इस संदर्भ मे नगर निगम को दर्जनो बार शिकायत की गयी है पर लगता है किसी के भी कान पर जू नही रेगती है। हमारे सवाददात विकास कुमार के मुताबिक अगर लोगो के प्रति प्रशासन को जरा भी संवेदना होती तो सडक बरसात से पहले ठीक कराने का प्रयास किया जाता। अजय सक्सेना, संयोजक, वार्ड 65 हेल्पलाइन, कानपुर का कहना है प्रशासन इस ओर से ना वाकिफ रहना चाहता है ।

No comments: