मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सनातन मंदिर चेतना सोसायटी के सदस्यों ने भारी संख्या में बडे उत्साह से साथ में सनातन मंदिर बिठूर में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर एक नई परम्परा की शुरुआत की। यह नई परंपरा है मंदिरों में राष्ट्रीय पर्व मनाने की शुरुआत। संस्था के सदस्य अजय मिश्र ने बताया कि भारत के १८५७ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में बिठूर के क्रांतिकारियों ने अग्रणी भूमिका निभाई।नाना साहब पेशवा, तात्या टोपे आदि वीरों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिया तब जाकर हमें यह आजादी मिली। उस समय भी बिठूर पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व का स्थान रहा है। यहां के पुराने मंदिरों में क्रांतिकारी बैठक कर अंग्रेजों के खिलाफ योजनाये बनाते थे। सनातन मंदिर चेतना सोसायटी के सदस्यों ने इस मंदिर के जिर्णोद्धार के समय ही इस क्रांति की अलख जगाए रखने एवं राष्ट्र को धर्म के जोड़ने के लिए यहां राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने का निर्णय लिया था।जिसे वह लोग पिछले तीन सालों से मना रहे हैं। संस्था अन्य सभी मंदिरों केसंचालको से यह अपील करती हैं वह लोग भी राष्ट्रीयं र्पव को धूमधाम से मनाये जिससे हम अपनी भावी पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति जागरूक कल सके और एवं सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सके।भारी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ संस्था के सदस्य अजय क्षण मिश्र अनिल पांडेय विनय मिश्र कृष्ण कांत शुक्ल प्रमोद कुमार शुक्ल अमित मिश्रा बृजेश कृष्ण रंजन राकेश आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment