Translate

Monday, August 19, 2019

डिजिटल मीडिया अवार्ड के मंच से पत्रकार होगे सम्मानित


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। पत्रकार साथियो, 25 अगस्त के "डिजिटल मीडिया अवार्ड" के लिये, जिन भी पत्रकारों का चयन किया जाएगा, उन्हें कार्यक्रम में सम्मान Alphabetical order, वर्णानुक्रम के अनुसार दिया जाएगा। कृपा सभी साथी मर्यादा बनाये रखे। हॉल में पहली पंक्ति अति विशिष्ट लोगो के लिये , व दूसरी व तीसरी पंक्ति अवर्डियो के लिये आरक्षित रहेगी।  कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी पत्रकारों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। आप यदि अपनी फोटो भी साथ लाएंगे, तो सर्टिफिकेट पर अपनी फोटो भी चिपका सकते है। कार्यक्रम के अंत मे आप चाहे तो अपने सर्टिफिकेट के साथ अति विशष्ट अतिथियों के साथ फोटो भी खिंचवा सकते है। साथियो, हमारा ये कार्यक्रम मीडिया का प्रोग्राम है, इसके लिये किसी भी तरह के कार्ड या निमंत्रण की जरूरत नही है। यदि आप पत्रकार है, तो आपके लिये प्रवेनश के दरवाजे खुले है। नरेंद्र भंडारी, विजय शर्मा, संजय उपाध्याय।

No comments: