सौरिख,कन्नौज।। शहीद मार्ग इतना जर्जर हो चुका है कि लोगो का पैदल चलना मुश्किल होगया जिसके चले ग्रामीणों में रोषव्याप्त है। नगला अंगद (डडियोंनी) शहीद मार्ग शहीद सुनील कुमार के स्मारक तक निर्माण लोकनिर्माण विभाग द्वारा सन 2006 में 43.06 लाख की लागत से बनवाया गया था। जो कि ग्राम पंचायत शरीफाबाद व ग्राम पंचायत डड़योनी में आता है।जिसके कोई भी प्रधान सड़क के किनारे पानी निकलने के लिए नाला बनवारहा है।जिससे सड़क के ऊपर से घरो का पानी गुजरता था ।जिसके कारण सड़क में बडे बडे गड्ढे होगये जिनमे पानी हमेशा भरा रहता जिससे पैदल व वाहनों से चलने वाले य लोगो को हमेशा कोई न कोई हादसे के शिकार होते रहते है।ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना कई बार अधिकारियों को दी लेकिन कोई भी सुनवाई नही हुई है।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment