बिलारी,मुरादाबाद।। रुस्तम नगर सहसपुर के स्वास्थ्य उपकेंद्र में बैठक के दौरान आंगनवाड़ी आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं ने मां और बच्चे के बारे में स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी। ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक चंचल सिंह आजाद और मनीष चौधरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर प्रसूता महिलाओं को यह बताएं कि बच्चे के पैदा होने के तुरंत बाद से छह माह तक मां का दूध ही सर्वोत्तम आहार है। बच्चे को दिन में आठ बार दूध जरूर पिलाएं। दूध पिलाते समय शिशु का सिर और शरीर सीधा होना चाहिए। बच्चे की करवट मां की तरफ होनी चाहिए और शरीर उस से चिपका हुआ होना चाहिए। मां दोनों हाथों से बच्चे को सहारा दे तभी संपूर्ण आहार ग्रहण कर पाएगा। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संदीप गुप्ता ने लोगों से अभियान में जुड़ने का आवाहन किया। इस दौरान शीला देवी सहित मधु शर्मा अलका रज्जो विनीता गुप्ता समता चौहान शाहिदा परवीन राजकुमारी प्रभा अफरोज शमा परवीन शमीम जहां सावित्री शशि आदि मौजूद रहे।
बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment