गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कानून एवं शान्ति व्यवस्था की बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी।बैठक में एक्सीएन पी0डब्ल्यू0डी0 अनुपस्थिति रहे, अधिनस्थ द्वारा बताया गया कि एक्सीएन पी0डब्ल्यू0डी0 बरेली बैठक में गये हैं जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी अधिकारी अवकाश या बैठक में बिना अनुमति के नहीं जायेगा। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने एक्सीएन पी0डब्ल्यू0डी0 को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें। लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी आने वाले त्यौहारों को लेकर व काँवड़ियों के रूट को लेकर सड़कों पर गड्ढा मुक्त करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये थे, किन्तु गड्ढा मुक्त का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है जो खेद का विषय है। उन्हांेंने लोक निर्माण विभाग को सचेत करते हुए कहा कि एन0एच0ए0आई0 व सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर गड्ढा युक्त सड़कों को तत्काल गड्ढा मुक्त करें।श्री सिंह ने आगामी आने वाली बकराईद के त्यौहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पीस कमेटी की बैठक के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी व सी0ओ0 से समीक्षा की। सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा संतोषजनक फीडबैक रिपोर्ट न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त उपजिलाधिकारी व सी0ओ0 आपस में समन्वय स्थापित कर पीस कमेटी की बैठक व सफाई, सुरक्षा व्यवस्था सहित समस्त तैयारियाँ समय से पूर्ण कर लें। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि बकराईद त्यौहार के दिन जिस अधिकारी की ड्यिूटी जहाँ पर लगाई जायेगी, सम्बन्धित अधिकारी अपनी ड्यिूटी पर तैनात रहेगा। अराजक तत्वों व अफवाहों को फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, ताकि त्यौहार में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने कहा कि त्यौहारों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सम्बन्धित थानों में अगर अतिरिक्त फोर्स की आवश्यकता हो तो वह अभी से अवगत करा दें ताकि उन्हें फोर्स मुहैया करायी जा सके।इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर अपर पुलिस अधीक्षक (षहर) श्री दिनेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अपर्णा गौतम, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री नरेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment