Translate

Tuesday, August 6, 2019

भोजन खाने से बिगड़ी छात्राओं की तबीयत आनन-फानन में पहुंचाया गया अस्पताल तीन दर्जन से ज्यादा छात्राओं की हालत बिगड़ी


रायबरेली।। बछरावां केंद्र और राज्य सरकार छात्राओं की पढ़ाई के चाहे जितनी अच्छी व्यवस्था कर दे लेकिन जिलों में बैठे जिम्मेदार अधिकारी सरकार की मंशा को पलीता लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। रायबरेली में समाज कल्याण विभाग की देखरेख में चलने वाले बछरावां थाना क्षेत्र के रैन गांव में स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय की तीन दर्जन से अधिक छात्राओं की तबियत बिगड़ गयी। आज सुबह जय प्रकाश नारायण आवासीय बालिका इंटर कॉलेज कॉलेज में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल में पढ़ने वाली कई दर्जन छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। सभी छात्राओं के अचानक पेट में दर्द होने लगा जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में बछरावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां सभी बच्चियों का इलाज चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल दर्जन भर छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। बछरावां थाना क्षेत्र के रेन गांव में बने आश्रम पद्धति के तहत चलने वाले इस स्कूल की जिम्मेदारी समाज कल्याण विभाग की है , राज्य सरकार इस विद्यालय में पढ़ने वाली गरीब छात्रायों के लिए भारी भरकम बजट देती है लेकिन यहां रहकर पढ़ाई करने वाली छात्राओं को सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिलता। विद्यालय के जिम्मेदार लोगो की लापरवाही के चलते आज दूषित नाश्ता करने से स्कूल में पढ़ रही दर्जनों छात्राओं की तबियत बिगड़ गई देखते ही देखते अधिकांश छात्राओं के पेट में दर्द शुरू हो गया।  छात्राओं की माने तो सुबह दलिया का नाश्ता किया गया उसके बाद से सभी छात्राओं के पेट में दर्द शुरू हो गया फिलहाल छात्राओं की स्थिति बिगड़ती हुए देख सीएससी बचाव के  डॉक्टरों ने 2 दर्जन से अधिक छात्राओं को जिला अस्पताल रिफर कर दिया मौके की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और छात्राओं का हालचाल लिया क्या कारण है इसका तो पता नहीं चला लेकिन आवासी विद्यालयों की जो कंडीशन रायबरेली में है वह किसी से छुपी नहीं लेकिन समाज कल्याण द्वारा संचालित इन विद्यालयों में मीडिया कर्मियों को भी जाने की इजाजत नहीं है आप अपने मन की करते जाइए देखेगा नहीं कोई इसी तर्ज पर चल रहे हैं रायबरेली के अधिकतर आवासी विद्यालय जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि सभी तथ्यों की जांच की जाएगी और अगर  इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी फिलहाल अब देखना यह होगा कि कार्यवाही होती है या की सिर्फ बयानों और कागजी कोरम पूरा कर इतिश्री कर ली जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: