Translate

Monday, August 5, 2019

इन्द्रानगर की सीवर लाईन हो गयी ठीक


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शिकायतकर्ता को जब अपनी समस्या से निजात मिलती है तो उसे चैन की नींद आती है। कुछ ऐसा ही उस अखबार के संवाददाता की हालत होती है जो उन समस्या से जूझ रहे लोगो के हक के लिए अपनी कलम का इस्तेमाल करता है और यह सब अखबार के मालिक की जिन्दा दिली को दाद देनी चाहिये जो प्रशासन के अधिकारियो को उनके कर्तव्यों के प्रति चेतना जगाने का काम करते है।बताते चले मीडिया का वही सिपाही दूसरो के हक के लिए लडता है उसे सच्चा कहा जाएगा इन्द्रानगर की गत माह से यहाँ के रहवासी सीवर लाइन के चोक होने पर काफी परेशान थे समझने वाली बात यह भी है यहाँ पर जन समस्या को लेकर लोगो के हक के लिए आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री  ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ने रात दिन एक करके प्रशासन के विरूद्ध मोर्चा खोल रखा था फिलहाल जल संस्थान ने आखिर कार एक महीने बाद सही पर सीवर लाईन को ठीक कर दिया फिलहाल अक्रॉस टाइम्स मे प्रकाशित खबरों को वह ट्राफी समझा जाएगा जो इन्द्रानगर के सम्भ्रान्त नागरिकों दिया गया है।सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो की चेतना जगाने के लिए वे भी धन्यवाद के पात्र है।

No comments: