Translate

Thursday, August 15, 2019

युवा क्रांतिकारी अमर शहीद बालक रामचन्द प्रजापति जी की 77वी पुण्य तिथि मनाई गई


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद।। जनपद में अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ फिरोज़ाबाद के जिला अध्यक्ष सतीश चन्द्र प्रजापति ( राजा भईया ) के निवास स्थान पर भारत के सबसे कम उम्र के युवा क्रांतिकारी अमर शहीद बालक रामचन्द प्रजापति जी की 77वी पुण्य तिथि मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती गंगा देवी प्रजापति जी ने की कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ में युवा पीढ़ी के बालक कार्यक्रम का हिस्सा बने और प्रजापति समाज के समाज सेबी डा अमर पाल सिंह आर्य जी ने बताया कि समाज शहीद ने जो देश हित में अपने प्रणो की आहुती लगा दी थी उससे युवा पीढ़ी को याद करते हुए आगे बडने का कार्य करे उनको अपना आदर्श माने और समाज हित और देश हित में कार्य करे वही जिला अध्यक्ष सतीश चन्द्र प्रजापति ने बच्चो को बताया कि शहीद का जन्म 1अप्रेल 1929 को नोतन हतियागर देवरिया में हुआ था इनके पिता का नाम बाबू लाल प्रजापति और माता का नाम मोती रानी था शुरु से ही राम चन्द्र प्रजापति आजादी के दीवाने थे देश में ब्रिटिस साम्राज्य था 9 अगस्त 1942को  महात्मा गाँधी जी ने अग्रेजो के खिलाफ भारत छोडो आन्दोलन का नारा दिया और 15अगस्त को इसकी शुरुआत करने वाले थे मगर बालक राम चन्द्र प्रजापति के दिल में आग लगी थी अग्रेजो के खिलाफ इस लिए 14 अगस्त को ही अपने साथियो के साथ मिल कर देवरिया की कमिस्नरी की तरफ चल दिये भारत माता की जय इंकलाब ज़िन्दाबाद के नारे लगाते हुए और वहा पहुच कर साथियो की मदत से पिरामिड बनाकर दीवार पर चड गये और ब्रिटिश सरकार का झन्डा फाड कर अपना तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे लगा कर जय हिन्द बोला तभी सौर सुनकर अग्रेजो के अफसर बाहर आ कर जो नजारा देखा तो दंग रह गए और उनको गोलियो से छलनी कर दिया और वीर गति को प्राप्त हो गये कार्यक्रम में ई शनी प्रजापित, यश वर्धन, विशाल प्रजापित, सुभाष चन्द्र गोला, देवेन्द्र कुमार, विक्की दिवाकर, राहुल, संदीप प्रजापति, आदि युवा पीढ़ी रही।

No comments: