आगरा।। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, आगरा का प्रतिनिधि मण्डल ज़िलाध्यक्ष मुकेश डागुर के नेतृत्व में ए॰डी॰बेसिक आगरा से मिला और जनपद में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं और खण्ड शिक्षा अधिकारियों के भ्रष्टाचार पर विस्तार से चर्चा की। मुलाक़ात के दौरान महासंघ के पदाधिकारियों ने ए॰डी॰बेसिक को बताया कि जनपद में स्थाई बीएसए न होने के कारण तमाम शिक्षक समस्याए लम्बित पड़ी है वर्तमान बीएसए अपने पदीय दायित्वों का ठीक से निर्वहन नहीं कर रहे है जिसके कारण समायोजन और नवीन विद्यालयों की मान्यता में भारी धाँधली हुई है।जिसके सम्बंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने विगत 30 जुलाई को बीएसए ओफिस, आगरा पर धरना प्रदर्शन किया था। अतः इस प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।मुकेश डागुर ने कहा कि जनपद में खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश बाबू द्वारा भारी लूट की जा रही है, कमलेश बाबू ने जगनेर के 40 लोगों का वेतन घर बैठ कर निरीक्षण दर्शा कर काट दिया है और वेतन लगाने के नाम पर सब से पैसे माँगे जा रहे है। इस सम्बंध में कुछ लोगों के शपथ पत्र प्रस्तुत किए गए ।कमलेश बाबू द्वारा जनपद में अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय के चयन में भारी अनियमित्ता की गयी है साथ ही संबिलियन हेतु विद्यालय चयन एवं अंग्रेजी माध्यम द्वारा संचालित होने वाले स्कूलों के चयन की प्रक्रिया में भी अनियमित्ता और पक्षपात किया गया है। इस सम्बंध में महासंघ ने माँग की है कि अनियमित तरीक़े से काटे गए शिक्षकों के वेतन लगाए जायें और खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश बाबू के भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जाँच कराकर कठोर कार्यवाही की जाए।इस अवसर पर जिला महामंत्री अभय यादव, हरेश चौहान, राजेश रावत, अजीत नोहवार, रामवीर यादव, रविंद्र यादव, उमेश यादव, रमाकान्त,भवदीप नारायण त्यागी, कीर्तिपाल, राजीव शर्मा, सत्यवीर चाहर, नरेश चाहर, अजीत चाहर आदि मौजूद रहे ।
आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment