आगरा। सेवा आगरा संस्था ने गांधी नगर पार्क में 201 पौधे रोपे, स्थानीय पौधों के साथ फलदार पौधे लगाए,सिर्फ पौधे लगाएं ही नहीं, पूरी तरह से देखभाल भी करें। सिर्फ पौधे लगाकर भूल जाने से शहर हरा-भरा नहीं हो सकता। यदि शहर की हर संस्था एक पार्क को गोद लेकर उसकी देखभाल का जिम्मा ले तो ताजनगरी फिर से बागीचों को शहर बन सकता है। यह कहना था सेवा आगरा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मुरारीलाल गोयल का। सेवा आगरा द्वारा गांधी नगर पार्क को गोद लिया गया है, जहां आज 201 पौधों का रोपण किया गया। सेवा आगरा द्वारा गांधी नगर पार्क में बृज क्षेत्र के स्थानीय पौधों के साथ फलदार पौधे (जामुन, शहतूत, नींबू, अमरूद आदि) भी रोपे गए। जिससे पशु पक्षियों को आसरे के साथ भोजन भी मिल सके। सेवा आगरा के सदस्यों ने इस मौके पर संकल्प लिया कि वह लगाए गए पौधों की नियमित रूप से देखभाल भी करेंगे। शहर की संस्थाएं यदि अपने क्षेत्र के एक पार्क की देखरेख का बीड़ा उठा ले तो शहर हरा-भरा होने के साथ स्वच्छ भी बन जाएगा।इस अवसर पर संस्थापिक सुमन गोयल, तीरथ कुशवाह, रवि परमार, विजय निगम, कृष्णा नन्द शर्मा, राकेश चौहान, सुरेश कंसल, एमपी सिंह, डॉ. प्रवीन कपूर, माहेश्वरी बंधु, प्रदीप खंडेलवाल, नीतू परमार, नीता जिंदल, आशा अग्रवाल, बबिता गोयल, श्वेता राघव, तला पांडे, मीरा कुशवाह, भास्कर सिंह, हरिओम गोयल, केएम सिंघल, चेतन वर्मा, मनोज श्रीवास, विजय वर्मा आदि उपस्थित रहें।
आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment