थाना क्षेत्र रामचन्द्र मिशन में दो पक्षो में हुये विवाद सडक किनारे गोली चलाकर फैलाई थी दहशत, राह से गुजरते काँवड श्रद्धालु को लगी थी गोली
घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचे मय खोका व कारतूस बरामद
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक डा0एस0 चन्नप्पा के कुशल निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री दिनेश त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक नगर एंव श्री महेन्द्रपाल सिह क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण मे गठित टीम के सदस्य कोतवाली रामचन्द्र मिशन प्रभारी जयशंकर सिंह ,उ0नि0 दिलीप कुमार सिह,उ0नि0 राजेश बाबू मिश्रा व हे0का0 98 ओमकार सिह मय फोर्स शाह0 टीम द्वारा 1 अगस्त की रात्रि मुखबिर की सूचना व निशान देही व सर्विलांस की मदद से 10-10 हजार के पुरस्कार घोषित दो नफर अभियुक्तगणो को पुलिस मुठभेड मे व घेरा बन्दी कर दो अदद तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । बताते चले कि 28 जुलाई को शाम 7ः00 बजे इशाक मिया की मजार के पास दो पक्षो के बीच मार पीट व फायरिंग के दौरान एक काँवरिया व तीन अन्य लोगो को चोट आई थी । उक्त के सम्बंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0239/19 धारा 147/148/149/307 पचब व 7 सीएल एक्ट का अभियोग पंजीकृत है । दौरान पूछताछ अभियुक्तगण ने बताया कि 28 जुलाई को दोपहर बाद अमित उर्फ सुनाक्ष दीक्षित व सन्तोष सिह व शैलेन्द्र सिह व सनी राणां भारत ढाबे से गुजर रहे थे तो वहा पर गोविन्द सिह पुत्र श्रीपाल सिह मो0 रेती थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहापुर ,प्रवेश सिह पुत्र ध्रुव सिह निवासी मो0 नई बस्ती रेती थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर व मोन्टी तिवारी पुत्र प्रदीप तिवारी निकट इशाक मिया की मजार के सामने मो0 रेती थाना रामचन्द्र मिशन शाह0,सनी राणा पुत्र अज्ञात निवासी मो0 नई बस्ती थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर,वहा पर खडे थे जो लोग सन्तोष सिह के परिचीत लग रहे थे इन लोगो ने हम लोगो को रुकवा लिया तथा सन्तोष दद्दा से खिलाने पिलाने को कहा तो सन्तोष दद्दा ने 700 रुपये निकाल कर दे दिये फिर हम चारो तथा वो पाँचो लोग मिलकर अन्दर बैठ गये । गोविन्द अमित उर्फ सुनाक्ष को गाली देने लगा सन्तोष ने बीच बचाव किया तो मोन्टी तिवारी और आशिष तिवारीए हम लोगो को गाली देने लगा इसी बीच बात .बात मे ही गोविन्द ने अमित और मुझे थप्पड मार दिया और इसके बाद सन्तोष ने हम लोगो को डाट डपट कर अपने साथ ले गया हम लोगो को जाने के बाद वो लोग फिर झगडे का प्लान बनाकर इशाक मिया की मजार के सामने मोन्टी तिवारी के घर के पास के इक्ठठा हुये और सुलह की बात के लिये सन्तोष से बात किया सन्तोष ने बहादुर लाल की दुनाली बन्दूक और लाईसेन्स ले लिया लाईसेन्स एक लडके को दे दिया जो सन्तोष का जानने वाला था जिसके पास काली अपाची थी ।सन्तोष भी सलिरयो कार यूपी 27 ।। 0702 मे अमित उर्फ सुनाक्ष दीक्षित व सन्तोष बैठकर मोन्टी तिवारी सुलह करने की बात करने को पहुच गये अमित उर्फ सुनाक्ष गाडी चला रहा था वहा पर गोविन्द सिह ,प्रवेश सिह ,मोन्टी तिवारी , आशीष तिवारी सनी बाबा मौजूद थे । सन्तोष व हम लोग आपस मे बात कर रहे थे कि गोविन्द नशे मे होकर गाली गलौज करने लगा और प्रवेश सिह व आशीष तिवारी ने 315 बोर के तमंचे से जान से मारने की नियत से हम लोगो पर फायर झौक दिया । संजोग बस किस्मत से बच गये हम लोग बाल बाल बच गये । गोली उधर से गुजर रहे काविरया को लग गयी ।फिर हम दोनो पक्षो मे मार पीट शरु हो गयी । सन्तोष ने दोनाली बन्दूक से फायर किया और हम लोग संख्या मे कम थे इस लिये हम लोग मौके से कार व अस्लाह लेकर जान बचाकर भाग गये और आगे पुलिस ने पीछा किया तो गाडी को छोडकर भाग गये फिर आगे सन्तोष ने दूसरी कार मंगवाई और हम लोग लखनऊ भाग गये । बन्दूक सन्तोष के पास है और हम लोग वकील को पैसा देकर जमानत कराने के लिये आऐ थे तो आप लोगो ने पकड लिया झगडा दोनो तरफ से हुआ तथा फायरिंग भी दोनो तरफ से हुई मोन्टी तिवारी ने भी दीवार की आङ लेकर जान से मारने की नियत से तमंचे से हम लोगो पर फायर झौक किया था ।गोविन्द सिह , प्रवेश सिह, आशीष तिवारी , मोन्टी तिवारी ,सनी राणा व उनके अन्य साथियो ने योजना बद्ध तरीके से हम लोगो पर जान लेवा हमला किया ।वही पूछताछ मे अभियुक्तगण ने अपना नाम शैलेन्द्र सिह पुत्र हरिनन्दन लाल निवासी मो0 बिजलीपुरा थाना कोतवाली एवं अमित उर्फ सुनाक्ष दीक्षित पुत्र शिवकुमार निवासी गदियाना थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर बताया है । अभियुक्तगणो को बाद आवश्यक कार्यवाही न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment