Translate

Tuesday, May 14, 2019

पेयजल संकट से जूझ रहे है , ठीपुरी के ग्रामीण गांव की दो टीटीएसपी खराब



फतेहाबाद,आगरा । फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम ठीपुरी में ग्रामीण इन दिनों गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। जिसका कारण है कि यहां पर ज्यादातर हैंडपंप खराब पड़े हैं। वही पेतीखेड़ा की पानी की टंकी से की जाने वाली सप्लाई पूरी तरह बाधित है। गांव में लगी दो टीटीएसपी टंकी खराब पडी है। ग्रामीणों ने इस संदर्भ में कई बार प्रशासन को अवगत कराया है परंतु समस्या का समाधान नहीं हो सका है । ठीपुरी में पिछले कई वर्षों से पेतीखेड़ा स्थित पानी की टंकी से पेयजल की सप्लाई की जाती थी। पिछले दो-तीन माह से सप्लाई पूरी तरह बाधित है। कुछ समय पूर्व तक बताया जाता रहा था कि पाइप लाइन में दिक्कत आने से सप्लाई नहीं हो पा रही है। वही अब बताते हैं कि टंकी से ही पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है। वही गांव में सरकारी हैंडपंप पूरी तरह सूखे हुए है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो टीटीएसपी टंकी लगायी गयी है जो खराब पडी है। लोगों को निजी नलकूप पर पेयजल के लिए निर्भर रहना पड़ता है। आसपास के ग्रामीण दूर दूर से पानी लेकर आते हैं तत्पश्चात अपनी जीविका चलाते हैं। स्थानीय ग्रामीण सतीश तौमर, लाखन सिंह कुशवाहा ने बताया कि कई बार इस संदर्भ में प्रशासन को पत्र लिखा जा चुका है। परंतु ठीपुरी के ग्रामीणों की समस्या ज्यों-की-त्यों हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: