पीड़िता परिजनों को लेकर पहुंची थाने, पर नहीं लिखी गयी रिपोर्ट ।
पीड़िता कल्लो सहित पिता और भाई ने इन्साफ के लिए एस पी ग्रामीण से की शिकायत।
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना नगला सिंघी क्षेत्र का है जहाँ 5 बर्ष पहले नेकराम निवासी खुशालपुर थाना बरहन आगरा ने अपनी पुत्री कल्लो की शादी रवि कुमार पुत्र फ़ौरन सिंह निवासी गढ़ी बाहू थाना नगला सिंघी फ़िरोज़ाबाद में बड़ी ही धूमधाम के साथ की थी कुछ ही दिनों बाद रवी रवि के परिजन अतिरिक्त दहेज में मोटर साईकिल व् एक भैंस की मांग करने लगे तो कल्लो ने अपने पिता को बताया तो पिता की स्थिति ठीक न होने के कारण एक भैंस ही दे पाया और मोटर साईकिल के लिए उसने रवि के घरवालों के सामने हाथ जोड़कर खड़ा हो गया और अपनी गरीबी की लाचारी सुना डाली पर रवि के घरवालों का दिल नहीं पसीजा कल्लो के साथ आये दिन मारपीट करते रहे। हद तो तब हो गयी जब कल्लो को एक दिन रात्रि में करीब 12 बजे कल्लो के पति रवि ने अपने दोनों भाई भोला व् रामु और दोनों बहनें मंजू और आजु दोनों बहनोई सुभाष ,ओसपाल ने किसी बात को लेकर कहा सुनी पर कल्लो को पकड़ लिया और मारपीट करने लगे अकेली कल्लो चिल्लाती रही पर कोई बचाने नहीं आया इतनी मारपीट करने के बाद भी सैतानो का दिल नहीं पसीजा फिर कल्लो को एक कमरें में बंद करके कल्लो के पति ने करछुली गर्म करके अपनी बहन को देकर कहा की उसकी टाँगे जला दे पर उसने कल्लो के गुप्तांगो को ही जला डाला और फिर कमरे में बंदकर सो गए कल्लो सुबह शौच करने खेतो पर गयी तो बहा किसी के मोबाइल से सुचना अपने पिता को दी वैसे ही पिता आया और अपनी बेटी की कहानी सुनी और फिर थाना नगला सिंघी अपनी बेटी कल्लो के साथ पंहुचा और पुलिस को सारी कहानी बताई पुलिस ने कल्लो की कहानी अनसुनी कर थाने से भगा दिया तो फिर पीड़ित बाप और बेटी एस पी ग्रामीण महेन्द्र कुमार के सामने पहुंची और कल्लो ने अपबीती बताई तो एस पी ग्रामीण ने कल्लो को इन्साफ दिलाने के लिए उचित कारवाही करने की बात कही हैं।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment